स्टेट सॉफ्टबॉल स्पर्धा के लिए 32 खिलाड़ी चयनित
-जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के ट्रायल में 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया -चयन कमेटी ने जिले की दोनों टीमों के लिए 16-16 खिलाड़ी चयनित किया गुरुग्राम, कार्या

गुरुग्राम। हिसार में होने वाली जूनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप को लेकर गुरुग्राम टीम में 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया। शुक्रवार को जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन की ओर से 250 महिला-पुरुष खिलाड़ियों के ट्रायल लिया गया। दोनों टीमों के लिए 16 पुरुष और 16 महिला खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। जो चैंपियनशिप में प्रदर्शन करते नजर आएंगे। 26-27 अप्रैल तक हिसार में 20वीं जूनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित होगी। गुरुग्राम टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर मैत्री इंटरनेशनल स्कूल भोड़ा कला (गुरुग्राम) के खेल मैदान में ट्रायल हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों, खेल अकादमियों से लगभग 250 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया सॉफ्ट बॉल संघ गुरुग्राम की ओर से की गई। चयन कमेटी की देखरेख में संचालित की गई। चयन कमेटी के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया। सॉफ्टबॉल संघ के जनरल सेक्रेटरी विनोद वर्मा ने कहा कि पुरुष टीम के लिए प्रीत, मयंक, अमन, वीरेन , राजकुमार, देवांशु, हर्षित, लव, राजकुमार, धीरज, शुभम, दीपांशु, आयुष, अंकित, आदित्य कुमार शामिल है। इसी तरह महिला टीम के लिए माही, भावना, सारा, तन्वी, जानवी, सुहानी, चंचल, शिल्पी, परी, ख़ुशी, प्रियांशी, हिमांशी, माही, नेहा, जीविका, हर्षिता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ट्रायल का उद्घाटन स्कूल चेयरमैन सुशील सिंह चौहान, हरियाणा बीजेपी मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने संयुक्त रूप से किया। चयन कमेटी में जतिन डबास, जॉइंट सेक्रेटरी गौरव कौशिक, महेंद्र सिंह, नितेश कुमार, संतोष राठी शामिल रहे। चयनित टीम आगामी स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इस अवसर पर विक्रम शर्मा, मीनू सेठ, भावना शर्मा, उषा चौहान, भावेश, चंचल, चंद्रकांत सोनी समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।