एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने ऋण दर में कटौती की
नई दिल्ली। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने आवास ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत दर में हाल की कटौती के बाद उठाया गया है। नई दरें आठ प्रतिशत से शुरू होंगी...

नई दिल्ली। आवास ऋण देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक के हाल में नीतिगत दर में कटौती के बाद यह कदम उठाया गया है। एलआईसी की अनुषंगी कंपनी ने बयान में कहा, एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में इस कटौती से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को लाभ होगा क्योंकि इससे आवास ऋण अधिक किफायती हो जाएगा। संशोधित ब्याज दरें अब आठ प्रतिशत से शुरू होंगी और 28 अप्रैल से लागू होंगी। एलएचपीएलआर सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरें निर्धारित करने के लिए 'बेंचमार्क' दर के रूप में कार्य करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।