खेल : कोलकाता के लिए श्रेयस सबसे बड़ा खतरा
ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने शानदार फॉर्म दिखाया है जबकि केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीत की दरकार...

शोल्डर : पंजाब और नाइट राइडर्स में ईडन गार्डंस में होगी रोमांचक टक्कर, केकेआर को पिछले सत्र में खिताब दिलाने वाले अय्यर अब किंग्स के लिए दिखा रहे दम कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार को ईडन गार्डंस में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम ने अब तक पांच मैच जीते हैं। वहीं गत चैंपियन कोलकाता सिर्फ तीन मैच जीत पाया है। घरेलू मैदान पर उसके पूर्व कप्तान श्रेयस टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे जो यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
एक और हार से कोलकाता के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए कोलकाता को अगले छह में से पांच मैच हर हालत में जीतने होंगे। एक सत्र पहले कोलकाता को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अब प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की उसकी राह में सबसे बड़ी बाधा होंगे। बारह महीने पहले श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता ने एक दशक में पहला आईपीएल खिताब जीता था। केकेआर ने उन्हें रिलीज करके सभी को हैरत में डाल दिया था। पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस को रास आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के अपने मेंटर रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर वह टीम को प्लेऑफ की तरफ ले जा रहे हैं। इस साझेदारी ने श्रेयस को आत्मविश्वास के साथ कप्तानी की छूट भी दी है। इसके दम पर वह अब तक तीन अर्धशतक समेत 263 रन बना चुके हैं। अब उनका इरादा शतक जड़ने का होगा। युवा ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन पर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा। अभी तक बल्ले से नाकाम रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेस मैक्सवेल भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे।
उनके पास अपने बल्ले से जवाब देने का सुनहरा मौका है। जैसे नाबाद अर्धशतक जमाकर केएल राहुल ने अपनी पूर्व टीम लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को जीत दिलाकर किया था। कोलकाता आठ में से पांच मैच हार चुका है। उसका शीर्षक्रम चल नहीं पा रहा और मध्यक्रम जिम्मेदारी से नहीं खेला। स्पिन आक्रमण अपने गढ़ ईडन गार्डंस पर नाकाम साबित हुआ है। मध्यक्रम के बल्लेबाज रसेल, रिंकू और रमनदीप फिनिशिंग टच नहीं दे पाए जिससे टीम में बदलाव करना पड़ सकता है। टीम अब कैरेबियाई हरफनमौला रोवमैन पॉवेल को उतार सकती है। अंगकृष रघुवंशी को अर्शदीप सिंह और युज्वेंद्रा चाहल जैसे गेंदबाजों की चुनौती का बखूबी सामना करना होगा।
कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो तेज खेलकर टीम को जीत तक ले जाने में नाकाम रहे हैं। उन्हें चाहल से बचकर रहना होगा जिसने पिछले सप्ताह खतरनाक स्पैल डालकर रहाणे, रघुवंशी, रिंकू और रमनदीप के विकेट चटकाए थे। कोलकाता की गेंदबाज हर्षित राणा और पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य की टक्कर भी देखने लायक होगी। कोलकाता इस बार अपने मैदान में चार में से एक ही मैच जीता है। पिच को लेकर क्यूरेटर सुजन मुखर्जी से गैर जरूरी विवाद भी सुर्खियों में रहा है।
----------------
प्रसारण : शाम 7:30 से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
-------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 34
कोलकाता जीता : 21
पंजाब जीता : 13
----------------
नंबर गेम
-16 रन से हराया था पंजाब ने कोलकाता को इस सत्र में अपने घर में खेले गए पिछले मैच में
-2 साल से कोलकाता की टीम पंजाब को हरा नहीं पाई है। पिछली जीत 2023 में ईडन गार्डंस में ही दर्ज की थी
-----------------------
रहाणे पांच हजारी बनने के करीब
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल में पांच हजारी बनने के करीब हैं। वह अब तक 193 मैचों में 124.50 की स्ट्राइक रेट से 4913 रन बना चुके हैं। वह 87 और रन बनाते ही आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही रॉबिन उथप्पा (4952) और क्रिस गेल (4965) को भी पीछे छोड़ देंगे।
----------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।