Marwari Youth Forum Organizes Successful Blood Donation Camp Collects 52 Units मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMarwari Youth Forum Organizes Successful Blood Donation Camp Collects 52 Units

मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ शाखा ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 52 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश की पूजा से हुई। रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रमाण पत्र दिए गए। हेल्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 15 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन

बानो, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ शाखा के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 52 युनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवा मंच के अध्यक्ष प्रभात सिंगोदिया, सचिव विवेक अग्रवाल, सीएचओ नेहा द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रभात सिंगोदिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह आयोजन पहली बार किया गया है। जिसमें पहले 52 लोगों द्वारा रक्त दान करने पर हेलमेट एवं रक्त दान का प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ प्वाइटन रांची द्वारा लोगों का रक्त लिया गया। हेल्थ प्वाइंट द्वारा रक्त दाताओं का एक वर्ष तक किसी भी तरह का जांच मुफ्त में किया जाएगा। साथ ही उनके परिवार के चार सदस्यों का एक वर्ष के अंदर किसी भी तरह की जांच में 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान दिया गया है। जिसके लिए रक्त दाताओं को चार कूपन दिया गया है। रक्त दान शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के रिक्की अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गौतम जैन, बिपुल अग्रवाल, विकाश सिंघल, राहुल लुनियां, सुभाष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।