Police Encounter with Robbers After Murder of Finance Employee in Saharanpur फाइनेंस कर्मचारी की हत्या करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ गोली लगने से घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Encounter with Robbers After Murder of Finance Employee in Saharanpur

फाइनेंस कर्मचारी की हत्या करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ गोली लगने से घायल

Saharanpur News - सहारनपुर में एक फाइनेंस कर्मचारी से 5.92 लाख रुपये लूटने के बाद चार बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें चारों घायल हो गए। उनके पास से पिस्टल, तमंचे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 15 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कर्मचारी की हत्या करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ गोली लगने से घायल

सहारनपुर। सरसावा क्षेत्र में फाइनेंस कर्मचारी से 5.92 लाख रुपये लूटने के बाद गोली मारकर हत्या करने वाले चार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की एक गोली थाना सरसावा इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, इससे वह बाल-बाल बच गए। चारों बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, पांच कारतूस, 1.50 लाख की नकदी, दो बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। वारदात की साजिश मृतक फाइनेंस कर्मचारी आशीष त्यागी के पड़ोस में ही रहने वाले बदमाश ने रची थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि नकुड़ रोड पर निर्माणाधीन कॉलोनी में चार संदिग्ध युवक लूट की वारदात करने के इरादे से एकत्र हुए है। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर एक बाइक पर दो बदमाश नकुड़ रोड की तरफ भाग गए, जबकि दो बदमाश दूसरी बाइक पर गांव माजरी की तरफ भाग निकले।

एक पुलिस टीम ने नकुड़ और जबकि थाना सरसावा इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दूसरी टीम ने माजरी की तरफ भागे बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश सहदेव उर्फ घोल्ला पुत्र ईश्वर और अनुज पुत्र महेंद्र निवासी गांव टिकोला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार घायल हो गए। दूसरी टीम ने की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश अमनदीप पुत्र आजाद सिंह निवासी टिकोला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार और आकाश उर्फ गोल्डी पुत्र राजपाल निवासी सरसावा जनपद सहारनपुर घायल हो गए। बदमाशों ने 7 अप्रैल को फाइनेंस कर्मचारी आशीष त्यागी मूल निवासी शारदानगर और हाल निवासी सरसावा से 5.92 लाख रुपये लूटकर गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया।

------

25-25 हजार के इनामी हैं दो बदमाश

बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, पांच कारतूस, छह खोखा कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल फोन, फाइनेंस कर्मचारी से लूटी की 1.50 लाख की नकदी, काला बैग, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, चैक बुक, ड्राइविंग लाइसेंस व मृतक आशीष त्यागी का आधार कार्ड बरामद हुआ है। इन बदमाशों में अमनदीप और अनुज पर 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हैं।

----

पहचान लेने पर पड़ोसी बदमाश ने मार दी गोली

पूछताछ में आकाश उर्फ गोल्डी ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले वह रुड़की में नौकरी करता था। वहीं पर उसकी मुलाकात अनुज के साथ हुई थी। इसके बाद वह काम छोड़कर वापस सरसावा आ गया था। उसके पास अनुज का फोन आया और कहा कि पैसों की तंगी चल रही है। इसलिए कोई ऐसा काम बताओ, जिससे मोटी रकम हाथ लग जाए। इसके पश्चात आकाश ने बैंकों की रेकी शुरू कर दी, लेकिन कोई प्लान नहीं बना पाया। फिर उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले फाइनेंस कर्मचारी आशीष त्यागी से हुई। उसने अनुज को जानकारी देकर आशीष की रेकी शुरू कर दी।

अनुज अपने साथ अमनदीप और सहदेव के साथ पिस्टल और तमंचे लेकर सरसावा आ गया। 7 अप्रैल की रात चारों ने आशीष त्यागी और उसके भाई अभिषेक की कार रुकवाकर नकदी लूटी थी। छीना झपटी के दौरान आकाश के चेहरे से नकाब उतर गया था, तब आशीष ने उसे पहचानकर शोर मचा दिया। इस पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपियों से बाकी रकम के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन पर कर्ज था, वह चुका दिया है। पुलिस बाकी नगदी बरामद करने का भी प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।