LSG vs CSK key Highlights 5 Players who ensured Chennai Super Kings Win against Lucknow in IPL 2025 Dhoni Dube Rasheed ये हैं CSK की जीत के 5 हीरो, धोनी से लेकर 20 वर्षीय डेब्यूटेंट ने LSG की बजाई बैंड
Hindi Newsफोटोखेलये हैं CSK की जीत के 5 हीरो, धोनी से लेकर 20 वर्षीय डेब्यूटेंट ने LSG की बजाई बैंड

ये हैं CSK की जीत के 5 हीरो, धोनी से लेकर 20 वर्षीय डेब्यूटेंट ने LSG की बजाई बैंड

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर लौट आई है। सीएसके ने लगातार पांच हार के बाद सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराया। जानिए, चेन्नई की जीत के 5 हीरो।

Md.Akram Tue, 15 April 2025 12:16 AM
1/5

एमएस धोनी

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों की बीच छोटी मगर अहम पारी खेली। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 11 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। उन्होंने 16वें ओवर में आने के बाद लगातार दो चौके लगाकर मोमेंटम शिफ्ट किया। उन्होंने शिवम दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 57 रनों की अटूट साझेदारी की। वहीं, धोनी ने विकेटकीपिंग के दौरान एक कैच लपका और एक स्टंप आउट किया। धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने 6 साल बाद यह अवॉर्ड जीता है।

2/5

शिवम दुबे

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने चेन्नई के 94 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अच्छा संयम दिखाया। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 43 रन बटोरे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी दो ओवर में 24 रनों की जरूरत थी। ऐसे में दुबे ने शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का जड़कर प्रेशर को कम किया। धोनी ने चौका जमाया। शार्दुल ने कुल 19 रन खर्च किए। वहीं, दुबे ने 20वें ओवर में चौका लगाकर चेन्नई को जीत की दहलीज पार कराई। सीएसके ने तीन गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया।

3/5

रचिन रविंद्र

ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ओवर में दो चौके ठोके। रचिन ने 22 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से पांच चौके निकले। तीसरी आईपीएल फिफ्टी की ओर बढ़ रहे रचिन आठवें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने शेख रशीद के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की।

4/5

शेख रशीद

20 वर्षीय शेख रशीद ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की बैंड बजाई। उन्होंने 19 गेंदों में 27 रन जुटाए, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। यह रशीद का आईपीएल में डेब्यू मैच था। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद आकाश दीप के दूसरे ओवर में तीन चौके ठोके। लग रहा था कि रशीद बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन आवेश खान ने पांचवें ओवर में पवेलियन भेज दिया।

5/5

रविंद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके वर्सेस एलएसजी मैच में दो अहम विकेट चटकाए। उन्होंने तीन ओवरों के स्पेल में 24 रन खर्च किए। जडेजा ने ओपनर मिचेल मार्श (30) और आयुष बडोनी (22) को अपने जाल में फंसाकर एलएसजी के रनों पर लगाम लगाई। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान ऋषभ पंत (63) के अर्धशतक के दम पर 166/7 का स्कोर बनाया था।