Fire Safety Awareness Campaign Launched Amid Rising Fire Incidents in Summer अग्निशमन विभाग ने लोगों को दिए सुरक्षा के सुझाव, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFire Safety Awareness Campaign Launched Amid Rising Fire Incidents in Summer

अग्निशमन विभाग ने लोगों को दिए सुरक्षा के सुझाव

Sultanpur News - गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इस पर रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। अग्निशमन दल ने लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 15 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन विभाग ने लोगों को दिए सुरक्षा के सुझाव

बरौंसा,संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती है। ऐसे में अग्निशमन विभाग ने सोमवार को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। फायर सर्विस प्रभारी जयसिंहपुर लालचंद त्रिपाठी के नेतृत्व में अग्निशमन दल की टीम ने बरौंसा, दियरा चौराहा, दियरा बाजार, मोतिगरपुर चौराहा और बगियागांव में जाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान टीम ने पंपलेट बांटकर आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले बचाव के उपाय बताए। अग्निशमन दल के सदस्यों ने लोगों को बीड़ी और सिगरेट पीने के बाद उसे पूरी तरह बुझाकर फेंकने की सलाह दी। साथ ही चूल्हे पर खाना बनाने के बाद उसे ठीक से बुझाने, खेत-खलिहानों में आग का प्रयोग न करने की भी अपील की गई।

फायर स्टेशन प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि खलिहान तालाब या अन्य जल स्रोतों के निकट लगाए जाएं, ताकि किसी भी स्थिति में आग पर शीघ्र काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुआल का ढेर घर से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। गैस सिलेंडर से खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद करना चाहिए। छप्पर में आग लगने पर पानी और इलेक्ट्रिक आग की स्थिति में बालू का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई। कांहापुर में युवराज, कृपा शंकर, दया शंकर पाठक, जय प्रकाश तिवारी के सवालों का टीम में शामिल सदस्यों ने जवाब दिया। अभियान में अहसानुल्लाह, राम सुधीर सिंह, सावन कुमार, पुनीत सिंह, विजय कुशवाहा और राजकिशन आदि अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।