घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ा
Raebareli News - शिवगढ़ के निधान खेड़ा मोड़ पर एक बाइक की टक्कर से 71 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल दास घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक...

शिवगढ़। थाना क्षेत्र के कस्बा शिवगढ़ से पिपरी सम्पर्क मार्ग पर निधान खेड़ा मोड़ के पास रविवार देर शाम बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में दौरान इलाज मौत हो गई। पुलिस ने बाईक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती रविवार देर शाम निधान खेड़ा के पास पैदल जा रहे शंकरपुर पांडव नगर दिल्ली निवासी गोपाल दास 71 वर्ष पुत्र लल्ला राम को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को गोपाल दास की मौत हो गई। थाना प्रभारी शिवगढ़ विंध्य विनय ने बताया कि उसके बेटे की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले बाइक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।