Construction of Samrat Ashok Bhawan in Naraktijanj at Cost of 1 68 Crores 1.68 करोड़ से बनेगा अशोक भवन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsConstruction of Samrat Ashok Bhawan in Naraktijanj at Cost of 1 68 Crores

1.68 करोड़ से बनेगा अशोक भवन

नरकटियागंज में सम्राट अशोक भवन का निर्माण 1.68 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसका शिलान्यास सभापति रीना देवी और उपसभापति पूनम देवी ने किया। यह भवन मल्टी पर्पस होगा और नगरवासी शादी, मीटिंग आदि के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
1.68 करोड़ से बनेगा अशोक भवन

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के लोगों को सम्राट अशोक भवन की सुविधा शीघ्र मिलेगी। 1.68 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास सोमवार को सभापति रीना देवी , उपसभापति पूनम देवी एवं ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।सभापति ने बताया कि सम्राट अशोक भवन बहुत दिनों से प्रस्तावित था। शहर के लोग सम्राट अशोक भवन की निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से करते आ रहे थे। हाई स्कूल चौक के समीप बीएसएनल कैंपस के पास इसका शिलान्यास आज किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। यह भवन मल्टी पर्पस एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ईओ ने बताया कि शादी,व्याह, मीटिंग आदि के लिए इस भवन का उपयोग नगरवासी कर सकते हैं। भवन बन कर तैयार हो जाने के बाद नगर परिषद की तरफ से इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। उप सभापति ने बताया कि नगर के बीचो बीच इस भवन का निर्माण हो रहा है। जिस स्थल पर भवन का निर्माण हो रहा है। वहां से शिकारपुर थाना, अस्पताल, बैंक, नगर परिषद कार्यालय एवं बाजार नजदीक है। इस अवसर पर नगर प्लानर मो वसीम जेई मो कयूम, वार्ड पार्षद निरुपमा वर्मा, संतोष मिश्र, शक्ति पासवान, प्रियेश चतुर्वेदी, गोलू वर्मा , अवधकिशोर पाण्डेय, सत्यम श्रीवास्तव समेत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।