BJP Worker Conference in Bisfi Focus on Upcoming Assembly Elections and PM Modi s Event भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में करती है विश्वास: सांसदबिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चमोलिया टोल स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBJP Worker Conference in Bisfi Focus on Upcoming Assembly Elections and PM Modi s Event

भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में करती है विश्वास: सांसदबिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चमोलिया टोल स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा

भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में करती है विश्वास: सांसदबिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चमोलिया टोल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में करती है विश्वास: सांसदबिस्फी, निज प्रतिनिधि।  प्रखंड के चमोलिया टोल स्थित सामुदायिक  भवन में भाजपा

बिस्फी। प्रखंड के चमोलिया टोल स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। अध्यक्षता कन्हाई चन्द्र झा ने किया। मंच संचालन रामसकल यादव ने किया। सम्मेलन में 24 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी के मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम तथा बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। सम्मेलन की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडक, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन और पुष्पांजलि के साथ हुई। सांसद डा अशोक यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी हो रही है। इसका अर्थ यह है कि युवा पार्टी से जुड़ कर देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। कोशी पश्चिमी नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए केन्द्र सरकार ने एक बड़ी राशि की मंजूरी दे दी है। राम मंदिर के निर्माण के बाद अब सीतामढी में मां सीता की जन्म स्थान पुनौराधाम धाम में भी भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने दो सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की है। सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को एक बार फिर से विधायक बनाने की अपील की। विधायक बचौल ने कहा कि केन्द्र की सहायता से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौमुंखी विकास हो रहा है। जिलाअध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने सांसद अशोक यादव को भारी बहुमत से जिताया है,उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल समेत सभी दसों विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।