Grand Kalash Yatra for Pran Pratishtha at Sankat Mochan Hanuman Temple संकट मोचन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsGrand Kalash Yatra for Pran Pratishtha at Sankat Mochan Hanuman Temple

संकट मोचन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा

संग्रामपुर गांव में संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 501 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। लालमाटी पंचायत की मुखिया बबीता देवी भी शामिल हुईं। भक्तों ने गंगा नदी से जल भरकर मंदिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 15 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
संकट मोचन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा

मंगलहाट । राजमहल प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में लालमाटी पंचायत के मुखिया बबीता देवी शामिल हुई । भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों महिला व युवतियां कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका लिए जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे । पुरोहित पंडित राम जीवन झा की उपस्थिति में उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल भरकर मंगलहाट , इंग्लिश गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचकर कलश स्थापित किया गया । आयोजन कमेटी की ओर से सभी भक्तों को शरबत, फ्रूटी, प्रसाद आदि का वितरण किया गया । मौके पर नंदकिशोर, कन्हाई प्रसाद यादव, मिथिलेश मिश्रा, छोटू कुमार यादव , राधेश्याम यादव, मुकेश यादव ,संदीप यादव, रोशन शर्मा, मनोज शाहा, रोशन देव यादव ,शिवानंद यादव, रोशन मिश्रा ,मनोज यादव आदि थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।