पंद्रह फुट खंती में बेकाबू ऑटो पलटने से बोरिंग मिस्त्री की मौत
Unnao News - -माखी थाना क्षेत्र के सरोसी मार्ग स्थित जगदीशपुर चौराहा के पास सोमवार सुबह हुआ हादसा-माखी थाना क्षेत्र के सरोसी मार्ग स्थित जगदीशपुर चौराहा के पास सोम

उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के सरोसी मार्ग स्थित जगदीशपुर और जंगेनगर गांव के बीच सोमवार सुबह बेकाबू ऑटो के पंद्रह फुट खंती में पलटने से बोरिंग मिस्त्री की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माखी थाना क्षेत्र के बुलंदपुर विधनू गांव निवासी 45 वर्षीय उदयचंद्र बोरिंग मिस्त्री था। बड़े भाई ने बताया कि सोमवार सुबह ऑटो से जंगली कहीं जा रहा था। सुबह नौ बजे के करीब सरोसी मार्ग स्थित जगदीशपुर चौराहा के पास ऑटो पलटने से पंद्रह फुट खंती में जा गिरा। हादसे में जंगली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की है।
पिता की मौत बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील
मृतक जंगली की मौत की खबर मिलने पर पत्नी गीता और बच्चों में अनुज, चांदनी, अंजलि व संतराम रो-रोकर बेहाल होते रहे। बताया जा रहा है कि बेटी चांदनी अजगैन थाना क्षेत्र के खजूर गांव से दो जून को बारात आनी है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। पिता की मौत के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।