BRP-CRP Federation Meeting Increased Honorarium and Key Discussions on Benefits निर्णय: डीइओ-डीएसई से मिलेगा बीआरपी-सीआपी महासंघ का शिष्टमंडल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBRP-CRP Federation Meeting Increased Honorarium and Key Discussions on Benefits

निर्णय: डीइओ-डीएसई से मिलेगा बीआरपी-सीआपी महासंघ का शिष्टमंडल

साहिबगंज में 14 अप्रैल को बीआरपी-सीआरपी महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बढ़ा हुआ मानदेय लागू होने पर खुशी व्यक्त की गई और जिला शिक्षा अधिकारियों का आभार जताया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 15 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
निर्णय: डीइओ-डीएसई से मिलेगा बीआरपी-सीआपी महासंघ का शिष्टमंडल

साहिबगंज। बीआरपी-सीआरपी महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक 14 अप्रैल को स्थानीय बड़ा पंचगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बैठक जिलाध्यक्ष अशोक पाल के नेतृत्व में हुई। बैठक शुरू होने पर सबसे पहले बीआरपी-सीआरपी ने बढ़ा हुआ मानदेय लागू होने पर खुशी जाहिर किया । इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार प्रकट किया । बैठक में बीआरपी-सीआरपी से जुड़े अन्य मुद्दे मसलन, अर्नलीव , उपार्जित अवकाश , चिकित्सा भत्ता एवं आवास भत्ता के संदर्भ में राज्य कार्यालय को आवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया । अप्रैल 2025 से मासिक वृद्धि 3% लागू करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया । संघ के सशक्तिकरण के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में महासंघ के जिला महासचिव मोहम्मद फैसल अफरोज , जिला सचिव अनुज कुमार, जिला कोषाध्यक्ष इंतखाब आलम, रूपक कुमार मित्रा, संजय कुमार सिंह, बैद्यनाथ ठाकुर , समसुल कबीर ,राजेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार , सनाउल्लाह अंसारी, चंदन कुमार सिंह, विवेक भारद्वाज, सजल रंजन दास , दुर्गेश नंदिनी , तपोसी साह समेत करीब 80 बीआरपी-सीआरपी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।