Farmers Struggle with Wheat Harvest Due to Unseasonal Rain धूप खिली तो फसल समेटने लगे किसान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFarmers Struggle with Wheat Harvest Due to Unseasonal Rain

धूप खिली तो फसल समेटने लगे किसान

पिछले दो दिनों से मौसम में सुधार होने पर किसान गेहूं और अरहर की कटाई में जुटे हैं। हालांकि, असमय बारिश से फसल को नुकसान हुआ है, जिससे गेहूं की गुणवत्ता कम हो गई है। किसान अब बारिश में भीगे गेहूं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 15 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
धूप खिली तो फसल समेटने लगे किसान

रहिका। पिछले दो दिनों से मौसम बेहतर होने तथा धूप खिलने से खेतों में कटाई किये हुए गेहूं एवं अरहर फसल को किसान समेटने में लगे हुए हैं। बारिश की पानी से कटे हुए तर-बतर भिंगे हुए गेहूं फसल को धूप में सूखाकर अनाज निकालने का प्रयास किसान कर रहे हैं। किसान सुमन झा, सत्यनारायण राम, देवनारायण महतो सहित अनेकों किसानों के गेहूं की कटनी होने के बाद खेतों में फसल पसरा हुआ था।असमय बरसात होने से तैयार फसल में बट्टा लग गया। पानी से भिंगने से गेहूं के दाने काले तथा फफूंद लगने से डंठल भी बदरंग हो गया है।फसल की गुणवत्ता कमजोर हो गया है। किसानों का कहना है कि एक तो नमी की कमी होते हुए भी गेहूं फसल लगाया।जब गेहूं की बाली में दूध भर रहा था तो मार्च महीने में पछुआ हवा के कारण दाने चटक गया।अब जो तैयार फसल था उसे बारिश ने कहर ढाया। किसानों ने बताया कि भले ही उन्हें अन्नदाता भगवान लोग मानते हैं लेकिन खेती में काफी परेशानी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।