डीसीएम की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिजन बेहाल
Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज चौकी से कुछ दूरी पर रविवार शाम डीसीएम की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच

उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज चौकी से कुछ दूरी पर रविवार शाम डीसीएम की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजगैन थाना क्षेत्र के अइमाखेड़ा मजरा मकूर गांव निवासी वृद्ध हीरालाल रविवार परसंदन गांव में गेहूं की कटाई करने के लिए गए थे। शाम तक घर वापस नहीं आए। तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक नवाबगंज चौकी से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़े मिले। नवाबगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत को लेकर परिजनों का कहना है कि डीसीएम की टक्कर लगने से मौत हुई है। खबर मिलने पर पत्नी रामेश्वरी और विवाहित बेटों में राधेश्याम व तुन्नीलाल और बेटियों में लौंगश्री व सुशीला रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।