Violent Dispute in Amadh Charanpur Couple Injured in Axe Attack मारपीट में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला,घायल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsViolent Dispute in Amadh Charanpur Couple Injured in Axe Attack

मारपीट में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला,घायल

Chandauli News - नौगढ़ के अमदहां चरनपुर गांव में सोमवार को पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद के चलते मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला कर 42 वर्षीय प्रताप कोल और 40 वर्षीय नगवंती को घायल कर दिया। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 15 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला,घायल

नौगढ़। थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव में सोमवार की दोपहर पड़ोसियों में मामूली विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला कर पति-पत्नी 42 वर्षीय प्रताप कोल और 40 वर्षीय नगवंती को घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ मे भर्ती कराए जाने पर प्रताप कोल की हालत गंभीर देख कर चिकत्सिकों ने प्राथमिक उपचार कर के जिला संयुक्त चिकत्सिालय चकिया के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव निवासी प्रताप कोल पुत्र शिवमूरत ने नौगढ़ थाने में तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले जगदीश, मीरा देवी, दिलीप, लक्ष्मीकांत, चनवा देवी और भगवानी देवी ने उसके घर में घुस कर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी हमला कर दिया था। इससे पति- पत्नी घायल हो गये है। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।