bihar meteorological department orange alert in 20 districts for storm and thunderbolt Bihar Weather Today: आज बच के रहना! बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar meteorological department orange alert in 20 districts for storm and thunderbolt

Bihar Weather Today: आज बच के रहना! बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम

  • Bihar Weather Today: इससे पहले पटना समेत राज्य के 16 जिलों में सोमवार को आफत बनकर आई आंधी-बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने के कारण गेहूं, मक्का, दलहन के साथ ही मौसमी सब्जी की खेती बर्बाद हो गई। आम के टिकोले झड़ गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 15 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Today: आज बच के रहना! बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम के बिगड़े मिजाज ने कहर बरपा रखा है। आंधी-पानी और वज्रपात से लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी। पटना में बादल छाए रहने की आसार हैं।

इससे पहले पटना समेत राज्य के 16 जिलों में सोमवार को आफत बनकर आई आंधी-बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने के कारण गेहूं, मक्का, दलहन के साथ ही मौसमी सब्जी की खेती बर्बाद हो गई। आम के टिकोले झड़ गए। इस दौरान अरवल जिले के शादीपुर गांव में पुआल के ढेर पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लगी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए।

वहीं, रोहतास में दो लोग झुलस गए। पटना के बिहटा में तिलक समारोह के दौरान दीवार गिरने से नौ लोग जख्मी हो गए। सोमवार की शाम में पटना शहर में 10.7 मिमी बारिश हुई। बिक्रम में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं, दानापुर और मनेर में खेतों में पानी लग गया। प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने के बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

बिहटा में दीवार गिरने से 9 जख्मी, पूर्णिया में ठनका से महिला मरी

रोहतास के नोखा के कारन में सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहे दो किसान ठनका की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नोखा में भर्ती कराया गया है। वहीं पटना के आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्र के कुंजवां में सोमवार को तिलक समारोह के दौरान आई आंधी-पानी में दीवार गिर गयी, जिससे महिला, बच्चे सहित 9 जख्मी हो गये। लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

वहीं पूर्णिया के बायसी में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। महिला पतरी देवी (33 वर्ष) नबाबगंज निवासी विजय महतो की पत्नी थी। परिजनों ने बताया कि पतरी देवी अपने खेत में रविवार शाम सब्जी तोड़ने गई थी। अचानक वज्रपात की चपेट में आने से खेत में मूर्छित हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दोपहर बाद कई जगहों पर हुई झमाझम बारिश

प्री-मानसून के दौरान अप्रैल में दूसरी बार सोमवार को पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में दोपहर बाद बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना सहित 16 जिलों के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। पटना, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, नालंदा, नवादा आदि में बारिश हुई।

गेहूं, मक्का और आम की फसल हुई बर्बाद

बिहटा, बिक्रम, पालीगंज, मनेर, परसा, धनरूआ, समेत कई इलाकों में गेहूं के साथ दलहन की फसल बर्बाद हो गई है। सब्जी की खेती भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। तरबूज, ककड़ी, खीरा जैसे मौसमी फल और सब्जी की खेती करनेवाले किसानों को काफी नुकासन उठाना पड़ा है। वहीं सारण के जलालपुर, परसा, दरियापुर, सोनपुर और अमनौर प्रखंडों में लगभग 80 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटनी और दौनी नहीं हो सकी है। रोहतास में आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। सूर्यपुरा, संझौली व नोखा प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के साथ सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से पके हुए गेहूं के दाने झड़ गए। तेज हवा से आम के टिकोले झड़ गए।