what kind of tea are the vendors serving in trains 51 immersion rods seized from pantry car fine of over 10 lakh ट्रेन में कैसी चाय पिला रहे वेंडर? पेंट्रीकार से पकड़ी गई 51 इमर्शन रॉड; 10 लाख से ज्यादा जुर्माना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़what kind of tea are the vendors serving in trains 51 immersion rods seized from pantry car fine of over 10 lakh

ट्रेन में कैसी चाय पिला रहे वेंडर? पेंट्रीकार से पकड़ी गई 51 इमर्शन रॉड; 10 लाख से ज्यादा जुर्माना

  • आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर पेंट्रीकार और वेंडरों के पास से 51 इमर्शन रॉड और अधिक पॉवर के 90 से अधिक इंडक्शन क्वायल बरामद किए हैं। क्वायल मानक से अधिक पॉवर के मिले हैं। इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, गोरखपुरTue, 15 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में कैसी चाय पिला रहे वेंडर? पेंट्रीकार से पकड़ी गई 51 इमर्शन रॉड; 10 लाख से ज्यादा जुर्माना

ट्रेन में मिलने वाली चाय की ये हकीकत जान आप हैरान रह जाएंगे। पिछले दिनों यह सामने आया था कि कैसे कुछ ट्रेनों में पानी गर्म करने वाले रॉड (इमर्शन रॉड) से चाय गर्म की जा रही है। अब आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर पेंट्रीकार और वेंडरों के पास से 51 इमर्शन रॉड और अधिक पॉवर के 90 से अधिक इंडक्शन क्वायल बरामद किए हैं। पकड़े गए क्वायल मानक से अधिक पॉवर के मिले हैं। इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है।

आईआरसीटीसी ने इन सभी की रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित रेलवे को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के साथ ही एनसीआर, नार्दर्न और ईसीआर जांच कराकर आगे की कार्रवाई करेगा। जांच पूरी होने के बाद पेंट्रीकार संचालकों के लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दरोगा का कारनामा, चोर की जगह वारंट जारी करने वाली जज को ही ढूंढने लगा

दरअसल आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने गुरुवार के अंक में ‘ट्रेन में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे वेंडर’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के जरिए बताया था कि हमसफर एक्सप्रेस में वेंडर मनमाने तरीके से पॉवर कार के गार्ड रूम में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे हैं। यह भी बताया कि इस तरह से गर्म की गई चाय का सेवन सेहत खराब कर सकता है साथ ही ये संरक्षा को भी खतरा है। हमसफर एक्सप्रेस में रॉड की खबर प्रकाशित होने के बाद आईआरसीटीसी ने हमसफर एक्सप्रेस के टीएसवी संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना किया है। आईआरसीटीसी ने 30 से अधिक ट्रेनों की पेंट्री व टीएसवी की चेकिंग के दौरान 51 इमर्शन रॉड, 90 से अधिक हाई पॉवर इंडक्शन क्वायल पकड़े हैं।

ये भी पढ़ें:दबदबा है, दबदबा रहेगा...छठीहारी के जश्‍न में डांसर संग तमंचे पर डिस्‍को

इन अफसरों को सौंपी गई है जांच की जिम्मेदारी

-संजय चक्रवर्ती जेसीएम गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत और गोरखपुर, गोण्डा-छपरा बेस किचन

- बहादुर सिंह कौशल डीजीएम वाराणसी-दिल्ली एक्सप्रेस और कानपुर-ग्वालियर बेस किचन

- दर्शन डीजीएम, वाराणसी एक्सप्रेस और वाराणसी-प्रयागराज बेस किचन

- यशवर्धन, मैनेजर, आगरा एक्सप्रेस और लखनऊ बेस किचन

- रविंदर सैनी, मैनेजर, देहरादून वंदेभारत और आगरा-मथुरा बेस किचन

- एसपी दुबे, सहायक मैनेजर, छपरा-वंदेभारत

- आदेश कुमार गौतम एक्सक्यूटिव, कुशीनगर और जम्मूतवी एक्सप्रेस

- प्रवीन कन्नौजिया, एक्सक्यूटिव, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस

- विकास गुप्ता,एक्सक्यूटिव, हमसफर, जम्मूतवी और अमरनाथ एक्सप्रेस साथ में गोरखपुर बेस किचन