दबदबा है, दबदबा रहेगा...छठीहारी के जश्न में डांसर संग तमंचे पर डिस्को; हिरासत में 3 युवक
- डीजे पर डांस कर रही एक युवती के साथ कुछ युवक भी डांस करने लगे। वे दबदबा है, दबदबा रहेगा... गाने पर डांस करते हुए पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

यूपी के देवरिया में छठीहारी के जश्न में तमंचे पर डिस्को चला। पिस्टल लहराते हुए महिला डांसर के साथ एक युवक का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो गौरीबाजार के एक गांव का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है। मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार के विरवां गांव में एक व्यक्ति के घर रविवार को बच्चे के छठीहार का कार्यक्रम था। शाम को डीजे भी बजाया जा रहा था। इसी बीच डीजे पर डांस कर रही एक युवती के साथ कुछ युवक भी डांस करने लगे। वे दबदबा है, दबदबा रहेगा... गाने पर डांस करते हुए पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। भोर में छापेमारी कर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी युवकों से पूछताछ में जुटी है।
वीडियो में युवक के हाथ में जो पिस्टल दिख रही है वो वैध है या अवैध इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से जिस घर में बच्चे की छठीहारी का जश्न मनाया गया वहां लोग सकते में हैं। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि जश्न के दौरान बरती गई लापरवाही और अराजकता के चलते कानूनी कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बता दें कि शादी-ब्याह, मुंडन, छठीहारी आदि अवसरों पर हर्ष फायरिंग और गलती से फायर हो जाने जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी करती है, लोगों को जागरूक भी किया जाता हे लेकिन फिर भी जश्न के जोश में होश खोने के मामले पूरी तरह रुक नहीं रहे हैं। इनमें कमी जरूर आई है।
क्या बोली पुलिस
देवरिया के गौरीबाजार थाने के प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।