up weather new western disturbance is becoming active weather will change again UP Weather: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, यूपी में 16 से फिर बदलेगा मौसम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather new western disturbance is becoming active weather will change again

UP Weather: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, यूपी में 16 से फिर बदलेगा मौसम

  • मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसमी चक्रों के कारण गिरे तापमान के बाद एक बार फिर जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल को संभावित है। 48 घंटे की गर्मी के बाद एक-दो दिन फिर राहत मिल सकती है। कानपुर में रविवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री रहा तो जो सामान्य से कम है।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊ/ कानपुरMon, 14 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, यूपी में 16 से फिर बदलेगा मौसम

UP Weather Update: आंधी-बारिश ने उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी-दक्षिणी हिस्सों में असर दिखाया है। रविवार को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बहराइच समेत आसपास के जिलों में सुबह तेज आंधी के साथ बारिश होने से कई जगह पेड़ गिरे और फसलों को नुकसान पहुंचा। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। चक्रवाती स्थिति का असर शाम को लखनऊ तक पहुंचा। यहां अचानक हवा की गति 5 किलोमीटर प्रतिघंटा से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। तापमान उस वक्त 35 डिग्री सेल्सियस था जो मात्र 20 मिनट में 8.0 डिग्री तक घटकर 27 डिग्री पर आ गया। इसके अलावा बहराइच और गोरखपुर में भी आंधी, बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया। चक्रवात का असर शाम को लखनऊ तक पहुंचा। यहां आंधी से पारा मात्र 20 मिनट में 8.0 डिग्री तक नीचे आ गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसमी चक्रों के कारण गिरे तापमान के बाद एक बार फिर जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल को संभावित है। इससे पहले 48 घंटे की गर्मी के बाद एक-दो दिन फिर राहत मिल सकती है। कानपुर में रविवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री रहा तो जो सामान्य से कम है। 15 अप्रैल से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:आकाश करा पाएंगे बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी? मायावती ने रणनीति क्‍यों बदली

मिर्जापुर में मिर्जापुर में पुल के 20 पीपे बहे

मिर्जापुर में सुबह तेज हवा से निर्माणाधीन पुल के 20 पीपे बह गए। वहीं वज्रपात से एक की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए हैं।

उड़ानों पर भी असर

खराब मौसम से अबूधाबी व दिल्ली से काठमांडू जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर दिए गए। मौसम साफ होने पर1:40 घंटे बाद दोनों विमानों ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।

ये भी पढ़ें:राज्‍य विश्‍वविद्यालय के कर्मचारियों का भी होगा तबादला, नीति के लिए समिति‍ गठित

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब भी बना हुआ है। इसे बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा से नमी मिल रही है। इससे राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की स्थिति बनी। तराई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, सूबे के शेष हिस्सों में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना है।