after wedding there was a scuffle with bride during celebration outsiders entered dance of women groom was also beaten शादी के बाद जश्‍न में दुल्‍हन से खींचतान, महिलाओं के डांस में घुस आए बाहरी युवक; दूल्‍हे को भी पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after wedding there was a scuffle with bride during celebration outsiders entered dance of women groom was also beaten

शादी के बाद जश्‍न में दुल्‍हन से खींचतान, महिलाओं के डांस में घुस आए बाहरी युवक; दूल्‍हे को भी पीटा

  • डांस कर रही महिलाओं और आसपास मौजूद लोगों ने बाहरी युवकों को देखा तो विरोध किया। इसके बाद हंगामा मच गया। गुस्‍साए युवकों ने दुल्‍हन से खींचतान शुरू कर दी। दूल्‍हे ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट दिया। इस अराजकता ने शादी का सारा मजा किरकिरा कर दिया।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठMon, 14 April 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद जश्‍न में दुल्‍हन से खींचतान, महिलाओं के डांस में घुस आए बाहरी युवक; दूल्‍हे को भी पीटा

यूपी के मेरठ में शादी के जश्‍न में बिन बुलाए कुछ बाहरी युवकों के घुस आने से खलल पड़ गया। युवक डीजे पर महिलाओं के साथ डांस करने लगे। उन्‍हें देख डांस कर रही महिलाओं और आसपास मौजूद लोगों ने विरोध किया तो हंगामा मच गया। गुस्‍साए युवकों ने दुल्‍हन से खींचतान शुरू कर दी। दूल्‍हे ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट दिया। इस अराजकता ने शादी का सारा मजा किरकिरा कर दिया। दूल्‍हा-दुल्‍हन, आगे के कार्यक्रम छोड़ थाने पहुंच गए। उन्‍होंने जश्‍न में जबरन घुस आए युवकों की शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना मेरठ के लिसाड़ीगेट के मजीदनगर क्षेत्र में हुई। दूल्‍हा-दुल्‍हन के साथ की गई मारपीट से मोहल्‍लेवालों में गुस्‍सा है। पता चला कि एक दिन पहले दुल्हन और दूल्हे के परिजनों से आरोपियों का डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी घटना का बदला लेने को हमला किया गया। परिजन पुलिस से मामले में सख्‍त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ ऐक्‍शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:लव मैरिज के 6 महीने में क्‍या हुआ ऐसा? पति-पत्‍नी ने फांसी लगा दे दी जान

मजीदनगर निवासी नाजिम का निकाह मलियाना निवासी नाजिश से हुआ था। शनिवार को नाजिम के घर के बाहर डीजे लगाकर परिजन डांस कर रहे थे। मोहल्ले के चांद पक्ष के लोग आए और महिलाओं के बीच डांस करने लगे। विरोध पर विवाद हो गया, जिसके बाद चांद और उसके साथी धमकी देकर चले गए। रविवार रात निकाह के बाद नाजिम दुल्हन को लेकर घर पहुंचा इसी दौरान चांद और उसके साथियों ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

आरोपियों ने दूल्हा-दुल्हन को जमकर पीटा। चीख पुकार मची तो परिवार के लोग दौड़े। आरोपी फरार हो गए। रात में दुल्हन को लेकर नाजिम लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और आरोपी पर हमला करने और लूटपाट का आरोप लगाकर तहरीर दी। देर रात चांद और अन्य लोग थाने पहुंच गए। चांद में मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच शुरू कर दी है।