husband came to know about his wife love affair he got her married to her lover said i will take care of children यूपी में पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband came to know about his wife love affair he got her married to her lover said i will take care of children

यूपी में पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

  • पत्‍नी को काफी समझाया लेकिन जब बात नहीं तो उसने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्‍पना गांव में किसी ने नहीं की थी। उसने पत्‍नी से ही उसकी इच्‍छा पूछ ली। जब पत्‍नी ने प्रेमी के साथ रहने की इच्‍छा जताई तो पति ने भड़कने की बजाए दोनों की शादी कराने का फैसला ले लिया।

Ajay Singh संवाददाता, संतकबीरनगरWed, 26 March 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

विवाहेत्‍तर संबंधों की वजह से यूपी के मेरठ, औरैया और सहारनपुर जैसे शहरों में जहां हाल में हत्‍या जैसी जघन्‍य वारदातें हुईं वहीं यूपी के संतकबीरनगर से एक अलग ही कहानी सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला (जो दो बच्‍चों की मां भी है) को गांव के ही एक युवक से प्‍यार हो गया। गांव में दोनों के बीच संबंधों की चर्चा आम हो गई तो पति को भी इसके बारे में मालूम चल गया। पति ने पहले तो अपना परिवार बचाने की बड़ी कोशिश की। पत्‍नी को काफी समझाया लेकिन जब बात नहीं तो उसने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्‍पना गांव में किसी ने नहीं की थी। उसने पत्‍नी से ही उसकी इच्‍छा पूछ ली कि वो किसके साथ रहना चाहती है जब पत्‍नी ने प्रेमी के साथ रहने की इच्‍छा जताई तो पति ने भड़कने की बजाए दोनों की शादी कराने का फैसला ले लिया। उसने गांववालों को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया। पति ने अपनी पत्‍नी और उसके प्रेमी से कहा कि तुम्‍हारी शादी करा देते हैं। तुम उसके साथ चली जाओ। बच्‍चों को मैं पाल लूंगा।

इसके बाद महिला पति और बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने और घर बसाने को तैयार हो गई। फिर पति ने पूरे गांववालों को बताकर दोनों की शादी का इंतजाम किया। मंदिर में उनका जयमाल और शादी कराई। खुद इस शादी का गवाह भी बना।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-साहिल से मिल न पाए दिल्‍ली से आए वकील, वकालतनामा भी लौटाया

नौ साल का रिश्‍ता टूटा

प्रेमी के साथ महिला की शादी के साथ ही नौ साल पुराना उसका रिश्‍ता टूट गया। संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की राधिका से हुई थी। दोनों सुखी दांपत्‍य जीवन जी रहे थे। शादी के आठ सालों में उनके दो बच्‍चे हुए। बड़े बेटे की उम्र 7 साल और छोटी बेटी की उम्र दो साल है।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान के बाद साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील, परिवार ने झाड़ा पल्‍ला

कमाने के लिए बाहर गया था पति, पत्‍नी का हुआ लव अफेयर

बबलू आजीविका कमाने के लिए बाहर गया था। वह अक्‍सर बाहर ही रहता था। तभी गांव के एक युवक से राधिका का संबंध हो गया। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। ज्‍यादा समय तक बात छुप नहीं पाई। गांववालों को इसके बारे में पता चल गया। जब बबलू घर लौटा तो उसे भी इसकी जानकारी हुई। पहले तो उसे बड़ा झटका लगा। आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया। लेकिन बाद में उसने खुद को संभाला। पत्‍नी को समझाने की कोशिश की लेकिन जब देखा कि पत्‍नी प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो फिर खुद ही उसकी शादी कराने का फैसला ले लिया। बबलू ने अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील में पहुंचकर शपथ पत्र भी बनवाया। उसने पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले करते हुए यह शपथ पत्र भी दे दिया। संतकबीरनगर के धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर में दोनों की शादी सम्‍पन्‍न कराई। इस दौरान गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।