after muskaan sahil wants a public prosecutor family turned their back on him due to Saurabh Rajpoot s murder in meerut मुस्‍कान के बाद साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील, सौरभ हत्‍याकांड के चलते परिवार ने झाड़ा पल्‍ला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after muskaan sahil wants a public prosecutor family turned their back on him due to Saurabh Rajpoot s murder in meerut

मुस्‍कान के बाद साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील, सौरभ हत्‍याकांड के चलते परिवार ने झाड़ा पल्‍ला

  • मुस्‍कान के पिता प्रमोद रस्‍तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं अपने दामाद को इंसाफ के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे। परिवार के पल्‍ला झाड़ने के बाद मुस्‍कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की है।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठMon, 24 March 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
मुस्‍कान के बाद साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील, सौरभ हत्‍याकांड के चलते परिवार ने झाड़ा पल्‍ला

Saurabh Murder Case: मेरठ में क्रूरता से सौरभ राजपूत की हत्‍या करने वाली उसकी पत्‍नी मुस्‍कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्‍ला जेल में हैं। मुस्‍कान के बाद अब साहिल ने भी जेल प्रशासन से सरकारी वकील की मांग की है। इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के सामने आने के दोनों के परिवारों ने उनसे पल्‍ला झाड़ लिया है। मुस्‍कान के पिता प्रमोद रस्‍तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं अपने दामाद को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे। अपने माता-पिता के गुस्‍से से वाकिफ मुस्‍कान रस्‍तोगी ने जेल अधीक्षक से मिलकर सरकारी वकील दिलाने की मांग की थी। अब साहिल ने भी ऐसा ही किया है क्‍योंकि उसे भी लग गया है कि परिवार से उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा।

सौरभ राजपूत हत्‍याकांड के बाद मुस्‍कान के माता-पिता ने खुलकर अपनी बेटी के खिलाफ बयान दिए थे। उनका दावा है कि मुस्‍कान ने 18 मार्च को जब उन्‍हें अपने गुनाहों की जानकारी दी तो वे ही उसे लेकर थाने गए और पुलिस के हवाले कर दिया। मुस्‍कान के माता-पिता उसके लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। वे मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेरहमी से कत्‍ल किए गए अपने दामाद सौरभ राजपूत को अपने बेटे की तरह बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:देर रात घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, 2 भाइयों ने पकड़ लिया; हमले में घायल

उधर, साहिल के पिता नीरज शुक्ला का भी ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। नीरज शुक्ला भी अपने बेटे साहिल शुक्ला से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं। मुस्‍कान या साहिल से जेल में अब तक कोई मिलने भी नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान की तबीयत बिगड़ी, डॉक्‍टरों ने कराया प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट; सामने आया सच

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मुस्‍कान के लिए सरकारी वकील की व्‍यवस्‍था कराने की बात पहले ही बताई थी। अब साहिल की मांग सामने आने के बाद माना जा रहा है कि जेल प्रशासन दोनों प्रार्थना पत्र जल्‍द ही कोर्ट को भेजेगा। जेल अधिकारियों के अनुसार यदि कोई बंदी सरकारी वकील की मांग करता है तो यह जेल प्रशासन का कर्तव्‍य है कि वह न्‍यायालय के माध्‍यम से उसे सरकारी वकील उपलब्‍ध कराए। जाहिर है मुस्‍कान-साहिल की मांग पर उन्‍हें भी जल्‍द ही सरकारी वकील मुहैया करा दिया जाएगा।