masked miscreants entered the house late at night two brothers woke up hearing sound caught them injured in attack देर रात घर में घुसे डकैतों ने पकड़े जाने पर की फायरिंग, 3 भाई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़masked miscreants entered the house late at night two brothers woke up hearing sound caught them injured in attack

देर रात घर में घुसे डकैतों ने पकड़े जाने पर की फायरिंग, 3 भाई घायल

  • यह घटना कुशीनगर के पडरौना के पृथ्‍वीराज नगर जंगल विशुनपुरा में हुई। जिस घर में डकैत घुसे थे वह बैद्यनाथ चौरसिया का है। डकैत 50 हजार नकद और गहने लूट ले गए। वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Ajay Singh संवाददाता, कुशीनगरMon, 24 March 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
देर रात घर में घुसे डकैतों ने पकड़े जाने पर की फायरिंग, 3 भाई घायल

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर के एक घर में देर रात एक घर में घुसे डकैतों ने दो साथियों के पकड़े जाने पर फायरिंग कर दी। दो सगे भाई गोली लगने से और एक धारदार हथियार से हमले में घायल हो गया। डकैत 50 हजार नकद और गहने लूट ले गए। वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कुशीनगर के पृथ्वीराजनगर जंगल विशुनपुरा में वैद्यनाथ चौरसिया के घर में रविवार की आधी रात बाद नकाबपोश डकैत खिड़की की जाली तोड़ कर घुसे और लूटपाट करने लगे। वैद्यनाथ के बेटे अजय की नींद खुली तो डकैतों ने अजय और उसकी पत्नी पर असलहा तानकर चुप करा दिया। आलमारी से 50 हजार रुपये और गहने समेटकर कमरे से बाहर निकलने लगे तो अजय की पत्नी ने शोर मचा दिया। अजय के भाई अशोक और राकेश भी पहुंच गए और तीनों ने दो डकैतों को पकड़ लिया। एक ने धारदार हथियार से अशोक व राकेश पर हमला कर दिया। दूसरे ने फायरिंग कर दी। अजय व अशोक को छर्रे भी लगे हैं।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान की तबीयत बिगड़ी, डॉक्‍टरों ने कराया प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट; सामने आया सच

फायरिंग की आवाज से जाग गया पूरा गांव

फायरिंग की आवाज सुनकर पूरा गांव जाग गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच और घायल अशोक तथा राकेश को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर पहुंचाया। चोट हल्की होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग मिल मुझे मार देती, पत्‍नी-बच्‍चों पर गोलियां चलाने वाला BJP नेता बोला

एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय, कोतवाल रवि कुमार राय मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस ने अजय की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया।