केवल व्यक्ति नहीं, महान विचार हैं डॉ. आंबेडकर : मंत्री
दरभंगा में राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक विचार हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में उनके जीवन से जुड़े पांच...

दरभंगा। राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को लनामिवि परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मंत्री सरावगी ने कहा कि बाबा साहेब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच पवत्रि स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया, ताकि बाबा साहेब की स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनी रहें। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय की बातें तो की, लेकिन सम्मान देने में विफल रही। भाजपा समर्थित सरकार ने डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न दिया, जिसके वे वास्तव में हकदार थे। उन्होंने कहा कि यह नया भारत बाबा साहब के सपनों का भारत है। यहां न कोई ऊंच-नीच का भेद है, न किसी वर्ग के साथ अन्याय। आज हर नागरिक को संविधान में दिए गए अधिकारों का लाभ मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।