Double Murder in Sultanpur Search for Suspect Continues After Father-Son Shooting सुलतानपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी की बुलेट रेल ट्रैक के पास मिली, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDouble Murder in Sultanpur Search for Suspect Continues After Father-Son Shooting

सुलतानपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी की बुलेट रेल ट्रैक के पास मिली

Sultanpur News - बड़े भाई-पिता की गोलीमार कर हत्या में नामजद युवक की तलाश जारी बड़े भाई-पिता की गोलीमार कर हत्या में नामजद युवक की तलाश जारी बड़े भाई-पिता की गोलीमार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 15 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी की बुलेट रेल ट्रैक के पास मिली

बड़े भाई-पिता की गोलीमार कर हत्या में नामजद युवक की तलाश जारी दोहरे हत्याकांड में 9 एमएम और .32 एमएम गोलियों का हुआ इस्तेमाल

सुलतानपुर। पिता-पुत्र के दोहरे हत्याकांड में फरार युवक की तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। इस सनसनीखेज वारदत को लेकर पूरे जिले में रिश्तों के खून की चर्चा है। लगभग 72 घंटे होने को है, अबतक मुख्य आरोपी सहित अन्य पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। मृतक के परिजनों को झूठा दिलासा देने के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी समेत तीन को दूसरे मामले में जेल भेजकर राजनीतिक दबाव से बचाव कर रही है।

कूरेभार थानाक्षेत्र के सहरी गांव में रविवार देर शाम जूड़ा पट्टी गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव की उनके छोटे भाई अजय यादव ने रविवार को शाम गोली मारकर हत्या की थी। सोमवार शाम पिता-पुत्र का घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बाग में अंतिम संस्कार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दूसरा केस दर्ज कर अजय यादव की पत्नी सुनीता यादव, अयोध्या के इनायतनगर निवासी अमरबहादुर यादव बीकापुर निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनों को हत्यारोपी को शरण देने और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अंतिम क्रिया के बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। उधर,मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर नहर के पास हत्यारोपी अजय की बुलेट पाई गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी । थाना पुलिस ने बुलेट को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सत्य प्रकाश के छोटे विजय कुमार यादव ने कहा घर में दहशत का माहौल है। जो मेन मुल्ज़िम हैं उन पर कार्रवाई नहीं हो रही। अभी अजय यादव, राजेश सिंह, श्याम सिंह सब फरार हैं।

दूसरी ओर 9 एमएम और 32 एमएम के खोखे बरामद किए गए हैं। असलहे हत्यारोपी अजय को किसने उपलब्ध कराया? यह सवाल बरकरार है। वहीं उससे भी अधिक गंभीर सवाल ये है कि जब दिसंबर माह में थाने के सामने अजय ने महेश को पीटा और शिकायत हुई तो माननीय के दबाव में पुलिस ने अजय पर कार्रवाई के बजाए उसे छोड़ा क्यों? कार्रवाई होती तो हत्या को रोका जा सकता था। उधर सत्य प्रकाश की बेटी सृष्टि के अलावा उनके बेटे रितेश ने भी एक तहरीर पुलिस को दी है। इसमें कुछ प्रमुख नाम है, लेकिन नाम केस से जोड़ा नहीं जा सका। बल्दीराय सीओ सौरभ सावंत ने बताया पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। कुछ तथ्य हाथ लगे हैं। सत्य प्रकाश के बेटे द्वारा मिली तहरीर पर जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।