खुलेआम शराब बेच रहे तस्कर को दबोचा
नोएडा में आबकारी विभाग और सेक्टर-126 पुलिस ने आंबेडकर जयंती पर अवैध शराब बेच रहे तस्कर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं। शराब की दुकानों के बंद होने के...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आबकारी विभाग और सेक्टर-126 पुलिस ने आंबेडकर जयंती के दिन अवैध रूप से शराब बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं। सेक्टर-126 थाने में दी शिकायत में आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने बताया कि आंबेडकर जयंती के चलते सोमवार को शराब की सारी दुकानें बंद थीं। इसके बावजूद असगरपुर गांव में एक व्यक्ति खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। इस बारे में सूचना मिलने पर विभाग की टीम असगरपुर पहुंची। टीम ने जब मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे को कपड़ों के बीच में छिपाने का प्रयास कर रहा था। कट्टे को खोला गया तो उसमें देसी शराब की बोतलें मिलीं। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रोहित कुमार बताया। तस्कर ने यह भी बताया कि वह लंबे समय से अवैध तरीके से शराब की ब्रिकी कर रहा है। इसके बाद तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।