Fire Safety Week Celebrated with Competitions and Awareness Campaigns in India अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFire Safety Week Celebrated with Competitions and Awareness Campaigns in India

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता

Mainpuri News - मैनपुरी। फायर सर्विस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 14 अप्रैल से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 15 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता

फायर सर्विस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 14 अप्रैल से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिला मुख्यालय व तहसील स्तर के फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व आग से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। अभियान के तहत मंगलवार को अग्निशमन केंद्र सदर मैनपुरी के प्रभारी अनुज कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत एसबीएल जूनियर हाईसकूल नगला पजाबा में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 के चिराग कुमार ने प्रथम स्थान पाया। वहीं चित्रकला में साक्षी राजपूत ने बाजी मारी। वहीं किशनी के अग्निशमन केंद्र प्रभारी उपेंद्र कुमार अवस्थी ने भी ग्रामीणों को आग से बचने के उपाय बताए और पंपलेट बांटे। इसी तरह करहल के अन्निशमन केंद्र प्रभारी मान सिंह ने भी लोगों को जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।