‘समाज व राष्ट्र के विकास के लिए काम करें स्वयंसेवक
गोरौल के हरशेर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभिक वर्ग संचालन कार्यक्रम तीन दिनों तक चला। इसमें प्रमुख नेताओं ने स्वयंसेवकों को अनुशासन, बौद्धिक और शारीरिक क्षमता के विकास के बारे में...
गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के हरशेर गांव में तीन दिनों से चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) वैशाली का प्रारंभिक वर्ग संचालन कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसमें सह जिला संघ संचालक प्रह्लाद चौरसिया, जिला प्रचारक राहुल कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख चंदन कुमार, जिला संपर्क प्रमुख राजेश कुमार, गोरौल खंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार एवं मंडल कार्यवाह डॉ. मंतोष तिवारी ने स्वयंसेवकों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी। अनुशासन, बौद्धिक व शारीरिक क्षमता आदि के विकास के संबंध में बताया। कहा कि इस वर्ग साधना से निकलने के बाद प्रत्येक स्वयंसेवक को समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए स्वयं के हित से ऊपर उठकर काम करना है। मौके पर उत्पल कुमार, लड्डू कुमार, विक्की कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार, सुनील कुमार, सुबोध कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।