शहर से गांव तक बिजली सप्लाई को लेकर आफत
Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले में बिजली की समस्या बढ़ रही है। मरम्मत कार्य के कारण ग्रामीण इलाकों में आठ घंटे और शहरी क्षेत्रों में नौ घंटे बिजली कटौती हो रही है। बिजली की खपत में वृद्धि के चलते सभी पावर हाउस में फाल्ट...

खीरी जिले में बिजली को लेकर लोग बेहाल हो रहे हैं। जिले पर मरम्मत के काम को लेकर नौ घंटा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आठ घंटों की बिजली कटौती हो रही है। बिजली की खपत बढ़ने से शहर सहित जिले के सभी पावर हाउस लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग होने लगे हैं। इसके चलते बिजली लाइनों में खराबी के साथ ही रोस्टिंग कर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों को बिजली की किल्लत के तौर पर भुगतना पड़ रहा है। शहर के नई बस्ती पावर हाउस पर मौजूदा समय में बिजली की खपत बढ़कर 440 एम्पियर हो गई है। गढ़ी पावर हाउस की खपत 460 और कलेक्टेट पावर हाउस की बिजली खपत 290 एम्पियर रोजाना हो रही है। सभी पावर हाउस के फीडरों पर लोड बढ़ गया है। इनमें आवास विकास फीडर का लोड 90 से बढ़कर 100,बस अड्डा फीडर का 70 से बढ़कर 90,खीरी फीडर का लोड 80 से बढ़कर 105 तक पहुंच रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।