फ्रेंडशिप वीक की गतिविधियों में बच्चे हुए शामिल
Pilibhit News - स्प्रिंगडेल कॉलेज में फ्रेंडशिप वीक का समापन धूमधाम से हुआ। बच्चों ने एक-दूसरे की मदद करने और विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लिया। कोआर्डिनेटर उपमा सक्सेना ने बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी, जो पंजाब...

स्प्रिंगडेल कालेज में फ्रेंडशिप वीक का धूमधाम से समापन हो गया। फ्रेंडशिप वीक के तहत सभी बच्चों ने एक दूसरे की मदद करना, पूल मंच में टेबिल मैनर्स, पेपर फोल्डिंग क्राफ्ट वर्क, थंब प्रिंटिंग, कलर इम्प्रेशन आदि क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंतिम दिन कोआर्डिनेटर उपमा सक्सेना ने बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि बैसाखी पर्व की शुरुआत पंजाब प्रांत से हुई है। इसे रबी की फसल की कटाई शुरू होने की सफलता के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। मानसी, नियती, अयांश, सारांक्ष, पूजा, अनवी, मनजेत, हरजस, राघव, आरोही, श्रेया आदि ने सेल्फी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।