डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला
Hapur News - नंबरमाधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि

श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ शशि कान्त तिवारी और प्रदीप कुमार प्रवक्ता डायट ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे अनुठी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने विशिष्ट ज्ञान अर्जन किया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन, वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ मुनेश कुमार शर्मा ने विचार रखें। शिक्षा भारती के संयुक्त निदेशक कुलदीप कसाना, वरिष्ठ आचार्य डॉ सचिन कुमार समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।