Suspicious Death of Young Man in Mathura Family Alleges Murder युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSuspicious Death of Young Man in Mathura Family Alleges Murder

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Mathura News - मथुरा में महेंद्र नगर कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक गले में फंदा लगाकर लटका मिला। इसकी जानकारी पर परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक की मां ने बहु पर हत्या का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 17 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत सौंख रोड स्थित महेंद्र नगर कॉलोनी में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक गले में फंदा लगाये लटके मिला। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सास ने पुत्रवधू पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है। मंगलवार देर शाम महेन्द्र नगर कॉलोनी, हाईवे निवासी राहुल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह कमरे में गले में फंदा लगाये लटका था। इसकी जानकारी होने पर पत्नी की चीख निकल गयी। चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर फील्ड यूनिट को बुलाया। टीम ने जांच के नमूने कलेक्ट करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की मां ने पुत्रवधू पर हत्या का आरोप लगाया है। बताते चलें कि राहुल की पांच वर्ष पूर्व पलवल से शादी हुई थी। आरोप है कि पुत्रवधू अपनी सहेली के साथ आयी थी। हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू कलह के चलते युवक ने आत्महत्या की है। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।