शिव पार्वती विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
Bulandsehar News - फोटो---153शिव पार्वती विवाह की कथा भाव विभोर हुए श्रद्धालुशिव पार्वती विवाह की कथा भाव विभोर हुए श्रद्धालुशिव पार्वती विवाह की कथा भाव विभोर हुए श्रद्धालु

अनूपशहर। श्री शिव महापुराण कथा में व्यास राजेंद्र गौड़ ने भगवान शिव, पार्वती के विवाह का वर्णन किया। विवाह के उत्सव को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। बुधवार को नगर के मुहल्ला नेहरू गंज में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ पुरोहित पंडित सौरभ गौड़ ने वैदिक रीति रिवाज से कराया। कथा व्यास राजेंद्र गौड़ ने भगवान शिव, माता पार्वती के विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि राजा हिमाचल के यहां माता पार्वती का जन्म हुआ। पार्वती द्वारा भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए कठिन तप का बखान किया। उन्होंने बताया कि पार्वती ने भगवान शिव को पाने को जिस शिखर पर तपस्या की थी, उस शिखर का नाम गौरी शिखर है। पार्वती ने बिना कुछ खाए तपस्या की। अतः उनका नाम अपर्णा भी पड़ा। काफी संख्या में श्रोताओं ने कथा का रसपान किया। कथा के मुख्य आयोजक वीरेंद्र कुमार सैनी सपत्नी सावित्री सैनी द्वारा आकर्षक वेश-भूषा में भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। कथा व्यास ने पार्वती की विदाई का मार्मिक वर्णन सुनाकर श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया। लोगों की आंखों से अश्रु बहने लगे। इस मौके पर दिनेश चौहान, मनोज शर्मा, डा. एस कुमार, दीपक शर्मा, जयप्रकाश सिंह, डौली, लक्ष्मण सैनी, नेहा, दुष्यंत, डा. चंद्रावती, मोनिका, सुषमा, राधा, दिव्या, राजबाला, पुष्पा, पदमा रानी, पूनम, रेखा, मीरा, कविता, रितु, परी, राधिका, पूनम, परी, राधिका, आरती आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।