कमतौल में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
मुहम्मदपुर गांव के मो. अकरम ने अपने चाचा मो. ईसा और चचेरा भाई मो. जलालुद्दीन सहित चार लोगों के खिलाफ भूमि विवाद के चलते मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना में उसके पिता घायल हुए हैं, जब चाचा जमीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 17 April 2025 02:15 AM

मुहम्मदपुर गांव निवासी मो. अकरम ने बीते माह तीन मार्च के अपराह्न भूमि विवाद को लेकर हुयी मारपीट की घटना को लेकर अपने ही चाचा मो. ईसा, चचेरा भाई मो. जलालुद्दीन सहित चार के विरुद्ध मारपीट की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि उसके पिता डीआरएम समस्तीपुर कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं। घटना वाले दिन उसके चाचा जमीन की नापी करवा रहे थे। नापी सीमाना पर उसके पिता ने ईंट को गाड़ा। तभी नामजदों ने मारपीट की घटना को अंजाम देकर पिता पुत्र को बुरी तरह जख्मी से कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।