भातगांव पंचायत में चलाया गया बलगम जांच व जागरूकता अभियान
किशनगंज । एक प्रतिनिधिभातगांव पंचायत में चलाया गया जांच व जागरूकता अभियानभातगांव पंचायत में चलाया गया जांच व जागरूकता अभियानभातगांव पंचायत में चलाया ग

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर संभावित टीबी मरीजों की पहचान, मुफ्त इलाज और समुदाय में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड की भातगांव पंचायत में पंचायत में बलगम जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पीएचसी ठाकुरगंज की टीम, ब्लॉक कम्युनिटी मॉनिटर (बीसीएम) राकेश कुमार के निगरानी में एएनएम आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा बलगम जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर रहमान ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत शिविर के दौरान लक्षणयुक्त व्यक्तियों के बलगम का संग्रह कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि टीबी एक जानलेवा लेकिन इलाज योग्य बीमारी है। यह मुख्यत: फेफड़ों को प्रभावित करता है और लंबे समय तक खांसी, बुखार, वजन घटना और भूख न लगने जैसे लक्षण देता है। इसका समय पर इलाज न हो तो यह न सिर्फ मरीज को गंभीर रूप से बीमार करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी खतरे में डालता है। सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण सहायता भी दी जाती है, ताकि वे इलाज के दौरान स्वस्थ बने रहें। साथ ही, निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था मरीज की मदद कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।