गैस सिलेंडर में आग लगने पर कभी भी नहीं घबराएं
चंद्रपुरा में अग्निशामक सेवा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ फायर विंग ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूल में बच्चों को अग्निशामक यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं और बच्चों को आग बुझाने के तरीके...

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ फायर विंग ने बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह जहां झरनाडीह स्थित इकाई लाइन से लेकर निमियामोड़ तक रोड रनिंग का आयोजन किया गया। वहीं बिरसा सरस्वती शिशु विद्या में जागरूकता अभियान में कई तरह के डेमो दिखाए गए। यहां पर विभिन्न प्रकार के आग की जानकारी दी गई। फायर विंग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर कभी भी न घबराएं बल्कि सूझबुझ से काम लें। यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार से सावधानी बरतनी चाहिए। स्कूली बच्चों को अग्निशामक यंत्र चलाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फैमिली कॉम्पलेक्स में महिलाओं एवं बच्चों को आग बुझाने के तरीके से अवगत कराया गया। उन्हें फर्स्ट एड फायर फाइटिंग सिस्टम की जानकारी भी दी गई। किचन में एलपीजी गैस के उपयोग के दौरान होने वाले असावधानी को लेकर संभावित जोखिमों से बचने के उपाय भी बताए। फायर विंग ने बताया कि सिलिंडर लेते समय चेक करना है कि उसमे गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है। यदि एलपीजी सिलेंडर में आग लगती है तो आप घर में उपलब्ध साधन जैसे कंबल, चादर या सूती कपड़े को पानी में भिगो कर व अच्छे से निचोड़ कर अथवा बाल्टी से सिलेंडर को ढंक दें इससे ऑक्सीजन कट हो जाने पर आग बुझ जाएगी। उप कमांडेंट कैलाश यादव, प्राचार्या शर्मिला सिंह, पवन कुमार, अरविंद कुमार, रवि प्रसाद, सौरभ कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।