DM Reviews Pending Revenue Cases Ensures Timely Resolution and Anti-Corruption Measures भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज कर भेजेंगे जेल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Reviews Pending Revenue Cases Ensures Timely Resolution and Anti-Corruption Measures

भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज कर भेजेंगे जेल

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील पुवायां में लंबित राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित वरासत, चकमार्ग पैमाइश और अन्य मामलों का समय पर निस्तारण किया जाए। भ्रष्टाचार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 17 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज कर भेजेंगे जेल

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील पुवायां सभागार में लंबित राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने अविवादित वरासत की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित मामलों का निस्तारण समय से किया जाए। राजस्व निरीक्षक संबंधित गांवों में लेखपाल के साथ जाकर प्रकरणों की जांच कर समय से कार्रवाई करें। खारिज मामलों में शिकायतकर्ता को लिखित में जवाब दिया जाए। चकमार्ग पैमाइश की कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, शिकायत मिलने पर संबंधित लेखपाल पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। कुर्रे दाखिल करने के मामले में डीएम ने निर्देश दिये कि सभी कुर्रे एक सप्ताह में दाखिल कर दिए जाएं। अंश निर्धारण प्रकरणों में सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आगे के कार्रवाई हो। कृषक दुर्घटना बीमा के 35 मामले लंबित होने पर डीएम ने एक सप्ताह में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आय, जाति, निवास सहित आदि प्रमाण पत्र भी समय से जारी किए जाए। तालाब आवंटन की कार्रवाई एक सप्ताह में पूर्ण हो। नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन लोगों की समस्या का समाधान हो गया है उन से दूरभाष से वार्ता करें। कहीं पर भी अवैध आवासीय प्लाटिग नहीं होनी चाहिए, यह भी ध्यान रखा जाए कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। लेखपालों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करें। शुक्रवार को ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना जाए तथा खतौनी को पढ़कर सुनाया जाए।

बैठक में एसडीएम चित्रा निर्वाल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।