वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 3 व 4 मई को कराने का निर्णय
गिरिडीह जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक में 3 और 4 मई को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी और सभी स्कूल-कॉलेजों को सूचित किया...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को एसोसएिशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के बोड़ो स्थित आवास पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 3 व 4 मई को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। निर्णय लिया गया कि प्रतियोगता गिरिडीह स्टेडियम में कराई जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर सभी स्कल-कॉलेजों को सूचित किया जाएगा। बैठक में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के अलावा सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष इम्तियाज इमाम, सह सचिव अमित कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, राकेश रौशन, मनौव्वर आलम, पियूष कुमार, मो सद्दाब, विशाल कुमार, अली राजा, परवेज आलम, हर्ष केशरी, निकिता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।