Manjinder Singh Sirsa says garbage mountains of Delhi will disappear like dinosaurs in 5 years जैसे डायनासोर नहीं दिखते, वैसे ही दिल्ली के…; पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कह दी बड़ी बात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Manjinder Singh Sirsa says garbage mountains of Delhi will disappear like dinosaurs in 5 years

जैसे डायनासोर नहीं दिखते, वैसे ही दिल्ली के…; पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कह दी बड़ी बात

  • मंत्री ने कहा कि लैंडफिल साइट पर जमा हुए 70 लाख मीट्रिक टन कचरे में से 14-15 लाख टन का पहले ही निपटान हो चुका है। अगले छह महीनों में प्रतिदिन लगभग 7,000 से 8,000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया जाएगा।

Sourabh Jain एएनआईThu, 17 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
जैसे डायनासोर नहीं दिखते, वैसे ही दिल्ली के…; पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कह दी बड़ी बात

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जिस तरह अब डायनासोर नजर नहीं आते, उसी तरह आने वाले चार-पांच सालों में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ भी गायब हो जाएंगे। यह बात उन्होंने गुरुवार को शहर के गाजीपुर इलाके में स्थित लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार पुराने कचरे को साफ करने और शहर को कचरे के विशाल ढेर से मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, जो यहां पर पहाड़ के रूप में जमा हो गए हैं।

'कूड़े के पहाड़ दिल्ली के लिए खतरा बने'

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए सिरसा ने कहा, 'मोदीजी ने दिल्ली को साफ हवा, पानी और बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने दिल्ली को आपदा मुक्त और गंदगी मुक्त करने का वादा किया है। ऐसे में यहां मौजूद कूड़े के ये पहाड़ दिल्ली के लिए खतरा बने हुए हैं, इनको खत्म करने का काम शुरू हो गया है।'

'समय पर काम पूरा ना होने पर लगेगी पेनल्टी'

आगे उन्होंने कहा, 'आज हम MCD अधिकारियों के साथ यहां आए थे और इनको निर्देश दिए हैं, जिस स्पीड से फिलहाल काम चल रहा है, इस स्पीड से काम पूरा नहीं हो पाएगा, इसकी स्पीड को डबल करना होगा। नई एजेंसी हायर की जाएंगी। इसकी टाइमलाइन हम खुद मॉनिटर करेंगे, दिल्ली सरकार के ऑफिस में एक डेशबोर्ड लगाएंगे और इनकी रोज की जानकारी हम लेंगे और जो इनकी जिम्मेदारियां हैं, वो समय पर पूरी हों, इस पर हम खुद नजर रखेंगे। अगर ऐसा नहीं होगा, तो पर्यावरण विभाग इन पर सेस लगाएगा, साथ ही इन पर पेनल्टी लगाएगा।'

'जैसे डायनासोर अब नहीं दिखते वैसे ही...'

आगे उन्होंने कहा, 'क्योंकि जैसे डायनासोर अब नहीं दिखते, कूड़े के पहाड़ भी नहीं दिखेंगे। हम भरोसा देते हैं, अगले चार से पांच साल में ये बिल्कुल दिखना बंद हो जाएंगे, उसके लिए क्या करना है हम वही काम कर रहे हैं।'

'बायोमाइनिंग काम की गति बढ़ाई गई है..'

मंत्री ने कहा कि साइट पर जमा हुए 70 लाख मीट्रिक टन कचरे में से 14-15 लाख टन का पहले ही निपटान हो चुका है। बायोमाइनिंग कार्य की गति बढ़ाई गई है, अगले छह महीनों में प्रतिदिन लगभग 7,000 से 8,000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया जाएगा। सिरसा ने कहा कि उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि नया ठेकेदार अगले चार से पांच महीनों में प्रतिदिन कम से कम 8,000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान करे।

'जिन्होंने लूटा है, उसके घर पर रेड जरूर होगी'

आगे आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पड़े CBI के छापे को लेकर सिरसा ने कहा, 'हर करप्ट, बेईमान जिसने दिल्ली को लूटा है, उसके घर पर रेड होगी, उससे हिसाब लिया जाएगा। और जो आज पंजाब में लूट रहे हैं, उनको भी मैं आगाह करना चाहता हूं, पंजाब के लुटेरों पंजाब छोड़ दो, वरना यही हश्र होगा, जो आज दुर्गेश पाठक, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का हो रहा है।'