करछना बार चुनाव के लिए दो ने भरा पर्चा
Gangapar News - करछना बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री ने भरा पर्चा- करछना।तहसील बार एसोसिएशन करछना के चुनाव में गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए ध्रुवराज स

तहसील बार एसोसिएशन करछना के चुनाव में गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए ध्रुवराज सिंह और महामंत्री पद के लिए शिवेंद्र सिंह ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भीड़ जुटी रही। बार एसोसिएशन का नामांकन नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक है। अभी तक सिर्फ दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। छह मई को मतदान और मतगणना होगी। अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पर्याप्त दावेदार न होने से नामांकन की तारीख बढ़ाई जा सकती है। एल्डर कमेटी के हनुमान प्रसाद तिवारी, बिजली सिंह, कामेश्वर ओझा, कैलाश नारायण पांडेय, गिरीश तिवारी आदि ने बताया कि जल्द ही बैठक करके इस संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। अध्यक्ष पद के दावेदार डीआर सिंह को साथी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। नामांकन के दौरान उनके साथ रमेश द्विवेदी, राकेश शुक्ला, चिंतामणि शुक्ला, हंसराज सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, सूरज सिंह, विपुल सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।