विवाहिता और बच्चों से मारपीट के मामले में पति समेत पांच पर मुकदमा
लक्सर, संवाददाता। नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। मां को बचाने आए दोनों बच्चों से भी उसने मारपीट की।

खानपुर थाने के तुगलपुर निवासी विपिन की पत्नी प्रियंका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई थी। पति से उसको दो बच्चे हैं। उसने आरोप लगाया कि पति कोई काम नहीं करता है। छोटी-छोटी बात पर उससे मारपीट करता है। पति के माता-पिता, भाई-बहन भी उसी का पक्ष लेते हुए उसे परेशान हैं। बुधवार शाम को आरोपी फिर लोहे की छड़ उठाकर बिना वजह के उसके साथ प्रियंका को पीटने लगा। दोनों बच्चे मां को बचाने लगे, तो उनसे भी मारपीट की। प्रियंका का कहना है कि इस दौरान सास, ससुर, ननद और देवर वहीं मौजूद थे, पर वे उसे बचाने की बजाय उल्टे मारपीट करने में विपिन को उकसाते रहे। चीख पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने प्रियंका को बचाया। एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी विपिन, उसकी मां सत्तो देवी, पिता सोमवीर, भाई अरुण, बहन राखी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।