ध्यान हटाने की साजिश या; इंदौर के बैंक को क्यों मिली बम से उड़ाने की धमकी? वजह जानिए
- इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच को अज्ञात व्यक्ति ने आज बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी मेल की मदद से भेजी गई थी। जब सुबह बैंक मैनेजर ने धमकी भरा मेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्वार्ड ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की।

इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच को अज्ञात व्यक्ति ने आज बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी मेल की मदद से भेजी गई थी। जब सुबह बैंक मैनेजर ने धमकी भरा मेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्वार्ड ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस की सायबर ब्रांच मेल भेजने वाले का पता लगाने जुटी हुई है।
इंदौर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मेल भेजने वाले ने इंग्लिश भाषा में लिखा कि बैंक को दोपहर दो बजे रिमोट कंट्रोल एक्सेस के माध्यम से उड़ा दिया जायेगा। यह मेल सुबह छह बजकर सत्तावन मिनट पर एसीपी मुथु लागू @हॉटमेल से भेजा गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जफर सादिक और एक अन्य महिला के एक केस में आरोपी बनाया गया है संभवतः इसी मामले को लेकर यह मेल भेजा गया है। मेल में लिखा है कि रिमोट कंट्रोल एक्सिस से कभी भी बैंक को उड़ाया जा सकता है। मौके पर बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्कार्ड और डॉग स्कार्ड पहुंच कर एक घंटे सर्चिंग करने के बाद बैंक में कुछ भी संदिग्ध वस्तु और बम नहीं मिला है। फिलहाल साइबर ब्रांच द्वारा मेल भेजने वाले की जांच की जा रही है।
अतिरिक्त डीसीपी,क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया,"कोतवाली इलाके में पंजाब नेशनल बैंक को आज सुबह 6:47 बजे एक ईमेल मिला। इसमें कहा गया था कि बैंक में रिमोट कंट्रोल उपकरण लगाए गए हैं और उन्हें कभी भी उड़ाया जा सकता है। आगे कहा गया कि यह धमाका एक मेथ मामले से ध्यान हटाने का तरीका है,जिसमें किरुथिगा और जाफर सादिक का नाम आया है। कोतवाली टीम और बम निरोधक दस्ते द्वारा बैंक परिसर की जांच के बाद कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ संदिग्ध नहीं दिखा। तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच जारी है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।