बस व ऑटो की टक्कर में छह की मौत
गुजरात के पाटन में एक बस की टक्कर से ऑटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना सामी-राधनपुर राजमार्ग पर हुई, जब बस हिम्मतनगर से कच्छ की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में बस चालक द्वारा ओवरटेक करते...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 04:26 PM

पाटन (गुजरात), एजेंसी गुजरात के पाटन में बस की टक्कर से ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक वी.के.नायी ने बताया कि घटना सामी-राधनपुर राजमार्ग पर घटी। राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की ओर जा रही थी तभी उसने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार चालक सहित सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया बस चालक द्वारा एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खोने की बात सामने आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।