डॉ. प्रणय कुमार को प्रशांत चटर्जी स्मृति नाट्यकार पुरस्कार
देवघर में ओमसत्यम् इंस्टिट्यूट और विवेकानंद संस्थान द्वारा डॉ. प्रणय कुमार को प्रशांत चटर्जी स्मृति नाट्यकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बांग्ला और अंग्रेजी नाटक लेखन प्रतियोगिता के...
देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय ओमसत्यम् इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवीन्द्र सभागार में रंगकर्मी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व विद्यार्थी डॉ. प्रणय कुमार को पुरस्कृत किया गया। मौके पर ओमसत्यम इंस्टिट्यूट के निदेशक सह वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, विश्व भारती शांतिनिकेतन के हिन्दी विभागध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र राय, झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन देवघर के जिलाध्यक्ष डॉ. जय चंद्र राज, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्व अध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार, वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, स्व. चटर्जी की सुपत्री सह क्राइस्ट मिशन की निदेशिका टिप चटर्जी, राजनारायण बोस बांग्ला लाइब्रेरी के सचिव सह स्व. चटर्जी के साला पार्थो मुख़र्जी द्वारा संयुक्त रुप से डॉ.प्रणय कुमार को प्रशांत चटर्जी स्मृति नाट्यकार पुरस्कार की मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित किया गया। साथ ही प्रशांत चटर्जी स्मृति नाटक लेखन प्रतियोगिता में धृति चटर्जी को उनके द्वारा लिखित बांग्ला नाटक महौषधटा ताहोले की व वैष्णवी द्वारा लिखित अंग्रेजी नाटक द लास्ट लीफ के लिए पुरस्कृत किया गया। मौके पर सुधीर कुमार सिंह और पार्थो चटर्जी ने कहा कि भविष्य में प्रशांत चटर्जी द्वारा लिखित नाटकों का मंचन करवाने की चेष्टा की जाएगी। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत स्वरुप कुछ राशि भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।