बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का आह्वान
बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाइज वैलफेयर एसोशिएसन ने डा. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया। मुख्य वक्ता डॉ. गंगा सहाय मीणा ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रो. निशा बुराक ने...

बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाइज वैलफेयर एसोशिएसन हीप और सीएफएफपी ने डा.भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव और प्रतिभा सम्मान धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता जेएनयू की डॉ. गंगा सहाय मीणा ने बाबा साहेब के विचारों को जमीनी हकीकत पर आगे बढ़ाने और सभी वर्गों के साथ साझा कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। आंबेडकर भवन सेक्टर एक में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना के साथ की गई। अंबाला से आयी प्रो. निशा बुराक ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने पर ही सामाजिक परिवर्तन सम्भव है। उन्होंने अपने हुनर और अपनी कार्यशैली के बल पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों और सभी धर्मो के उत्थान के लिए कार्य किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।