ईजमाईट्रिप का महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने से इनकार
- ईडी की छापेमारी के बाद प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक ने दिया बयान नई

- ईडी की छापेमारी के बाद प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक ने दिया बयान नई दिल्ली, एजेंसी।
ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने गुरुवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने से इनकार किया। प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक ने यह बयान जारी किया।
जानकारी के मुताबिक, निशांत पट्टी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के साथ किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध से मना किया है। दरअसल, एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में कई राज्यों में छापेमारी करते हुए पिट्टी के परिसरों पर छापा मारा था।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत 55 स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मामले में जुटाए गए कुछ नए साक्ष्यों के आधार पर की गई है। ईजमाईट्रिप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ईडी ने विभिन्न व्यक्तियों, कारोबारी संगठनों के 50 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। उनमें से एक ईजमाईट्रिप परिसर भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।