Mysterious Death of Young Man Found Near Prayagraj-Kanpur Highway हाईवे किनारे नाले में युवक का शव मिला , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMysterious Death of Young Man Found Near Prayagraj-Kanpur Highway

हाईवे किनारे नाले में युवक का शव मिला

Kausambi News - प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर पहाड़पुर कोदन गांव के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। वह बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे किनारे नाले में युवक का शव मिला

सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव के समीप प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे किनारे बने नाले में गुरुवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। वह बुधवार शाम बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के साथ पुलिस ने भी सड़क दुर्घटना की आशंका जाहिर की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। सैनी के थुलबुला निवासी अनुज पटेल पुत्र भोला की बारात बुधवार शाम इलाके के चतुरीपुर गई थी। गांव का 22 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र अमर सिंह यादव बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था। अन्य बारातियों के मुताबिक वह बारात में पहुंचा ही नहीं। देर रात तक घर भी नहीं पहुंच सका। इस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच गुरुवार की सुबह पहाड़पुर कोदन गांव का एक व्यक्ति नेशनल हाईवे किनारे बने नाले में लघु शंका के लिए गया तो वहां उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। परिवार वाले बदहवास हालत में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामे की औपचारिकता पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक दो भाई व दो बहन थे, जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी है। उधर,युवक की मौत से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पिता ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि प्राथमिक जांच में किसी वाहन की टक्कर से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई दूसरी वजह सामने आई तो उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।