डोलियों और निषाणों की गूंज से गूंज उठा पिंडरघाटी का आसमान
डोलियों और निषाणों की गूंज से गूंज उठा पिंडरघाटी का आसमान महादेव की डोली के

नारायणबगड़ के असेड़ गांव में गुरुवार को आयोजित भव्य बैसाखी मेले में परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम देखने को मिला। पिंडरघाटी में बैसाखी पर्व की श्रृंखला में आयोजित इस मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पटागण चौक में विराजमान मृत्युंजय महादेव की उत्सव डोली की पूजा-अर्चना कर लोगों ने आशीर्वाद लिया और भेंट अर्पित की। कड़ाकोट और बधाण पट्टी के दर्जनों गांवों से आई देवडोलियां और निषाणों के स्वागत में पूरा गांव झूम उठा। पारंपरिक बुढ़देवा और घोडत्या नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं जागर गीतों की गूंज के बीच महादेव की डोली ने गांव का नगरांत कर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। डोलियों के पटागण चौक पहुंचते ही अवतारी पश्वों ने भक्तों पर अक्षत बरसाए, जिसके बाद ढोल-दमाऊं की तालों पर शुरू हुआ मृत्युंजय महादेव का नृत्य। जयकारों के साथ श्रद्धालु भी भावविभोर होकर नृत्य में शामिल हो गए। देर शाम तक पूरे गांव में लोक आस्था और उत्सव का रंग छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।