फिर आ रहा पश्चिमी विक्षोभ; दिल्ली और NCR में छाएंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली एनसीआर में जल्द मौसम के रुख में तब्दीली देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ का असर 18 से लेकर 20 अप्रैल तक उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग हिस्सों में नजर आएगा।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 03:51 PM

जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 18 से लेकर 20 अप्रैल तक नजर आएगा। इसकी तीव्रता 18 और 19 अप्रैल को ज्यादा रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा।
खबर अपडेट हो रही है
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।